
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सड़क सुरक्षा माह-2025 के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन मेरठ, परिवहन विभाग मेरठ, यातायात पुलिस, मिशिका सोसायटी रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद के छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं ने बडी संख्या में भामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) मेरठ में एकत्र होकर बड़ी मानव श्रृंखला बनाकर एक नया संदेश दिया। कार्यक्रम में एडीजी ध्रुव कान्त ठाकुर द्वारा आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के साथ-साथ जनपद के अन्य अधिकारियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शपथ ग्रहण कराई गई। आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि स्वयं ट्रैफिक नियमो का पालन करें तथा अपने परिवार को ट्रैफिक नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि ट्रैफिक नियमो का पालन करने से जहां यातायात में सुगमता आती है वहीं सडक दुर्घटनाओ से होने वाली जन, धन व समय की हानि से बचा जा सकता है। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी हिमेश तिवारी, संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवर्तन ) राजकुमार सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कर्दम, संभागीय परिवहन अधिकारी यूतिका सिंह, आर आई राहुल शर्मा, सीएमओ डा.अशोक कटारिया, प्रशिक्षक अमित तिवारी, पिंकी चिन्योटी अध्यक्ष यूपी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आदि उपस्थित रहे।