
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। भारतीय जीवन बीमा निगम के 70वें राष्ट्रीयकरण दिवस के 69 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मेरत डिवीजन इन्श्योरेंस यूनियन के तत्वाधान में आबूलेन स्थित चैम्बर भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रवीण मित्तल, वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक, मेरठ मंडल तथा विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार शर्मा, अध्यक्ष
उमेश चन्द जैन, विपणन प्रबन्धक तथा संजय बत्ता, विपणन प्रबन्धक रहे। भारतीय जीवन बीमा निगम, मेरठ मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक प्रवीण मित्तल ने कहा कि 19 जनवरी सन् 1956 में तत्कालीन सरकार के द्वारा देश में जीवन बीमा क्षेत्र में कार्य करने वाली 245 निजी बीमा कम्पनियों के राष्ट्रीयकरण का अध्यादेश लाया गया था । मात्र 5 करोड की पूँजी से भारतीय जीवन बीमा निगम ने कार्य करना शुरू किया। संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि एलआईसी ने पालिसीधारकों से प्राप्त प्रीमियम को देश की सरकारों को देकर यह सुनिश्चित किया कि देश के मूलभूत ढाँचे का विकास हो और पूरी इमानदारी से सभी दावों का भुगतान भी सुनिश्चित किया है। सम्मान समारोह में डा.ए.के. सूरी, (सबकी रसोई के संस्थापक), एच.एम. राउत सर (निदेशक, दीवान पब्लिक स्कूल समूह), डा. ओमपाल सिंह (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त), डा. सुधा स्वरूप,डा. कानन त्यागी ,संजीव मोहन खन्ना , डा० अजय कुमार जैन को सम्मानित किया गया। इस मौके पर 25 से अधिक सम्मानित पालिसीधारकों का भी सम्मान किया गया। इस समारोह में कर्मचारियों, अधिकारियों, अभिकताओं, विकास अधिकारियों व पालिसीधारकों सहित लगभग 200 लोगों की उपस्थिति रही।