
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने वित्त मंत्री को भेजे 9 सूत्रीय ज्ञापन में मांग की है कि आने वाले बजट में आयकर व जीएसटी में पंजीकृत सभी व्यापारियों के परिवारों को आयुष्मान कार्ड की तरह 10 लाख रुपए का व्यापारी स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड प्रदान किया जाय। लोकेश अग्रवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री को भेजे ज्ञापन में उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जीएसटी में पंजीकृत 60 वर्षों से ऊपर के सभी व्यापारियों को पेंशन की व्यवस्था सरकार द्वारा की जानी चाहिए। जीएसटी के विभिन्न सलेब्स के दुष्परिणामों की चर्चा करते हुए अग्रवाल ने कहा कि सरकार विभिन्न स्लैब हटाकर केवल तीन स्लैब रखें तो व्यापार और व्यापारी दोनों सहजता से आगे बढ़ सकेंगे, साथ ही सरकार को भी भरपूर राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि 28 प्रतिशत जीएसटी से आवश्यक बोझ बढ़ रहा है सरकार इसको पूर्णतया समाप्त करें। आयकर में छूट की सीमा को बढ़ाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा की सरकार आयकर में छूट की सीमा 10 लाख रुपए करें साथ ही प्रत्येक आयकर दाता को 10 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी प्रदान करें। मंडी समिति सहित लोकल टैक्सों से हो रही कालाबाजारी व व्यापारी उत्पीड़न को समाप्त किया जाए। ज्ञापन में कंपनी व पार्टनरशिप फर्म को एक ही टैक्स सलैब के दायरे में लाने, जीएसटी में सजा का प्रावधान खत्म करने तथा आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे अनाज, मसाले, दालें, दूध उत्पाद तथा औषधियों पर जीएसटी खत्म करने की मांग की गई।
इस दौरान गौरव गोयल, विजय मान, राजकुमार त्यागी, राहुल प्रजापति, आकाश, अतुल अतुल कुमार, वसीम, जागेश्वर त्यागी, इसरार सिद्दीकी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।