
औरैया एजेंसी। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल में घूमने गए 4 दोस्तों की कार खाई में गिरने की घटना प्रकाश में आई है। सोशल मीडिया पर जारी जानकारी के अनुसार, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले दोनों युवक औरैया के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं शेष दो युवकों के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है। नोएडा से गए थे वैष्णो देवी दर्शन करने: जानकारी के अनुसार, औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव सेखूपुर जैनपुर निवासी नकुल तोमर अपने दोस्त ऊंचा गांव के शिवम सविता के साथ नोएडा गए थे। वहां उनकी मुलाकात जैनपुर निवासी शीटू और नोएडा निवासी गोलू से हुई। चारों दोस्तों ने वैष्णो देवी के दर्शन करने का निर्णय लिया। माता के दर्शन के बाद वे कार से कारगिल की यात्रा पर निकले, लेकिन रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिस कार से यह हादसा हुआ है, वह औरैया के नंबर यूपी 79 एबी 1140 पर रजिस्टर्ड है। मिली जानकारी के अनुसार, यह कार औरैया के ही हिमांशु दुबे नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर इसके मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। साथ ही मृतकों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। अजीतमल के कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि दो की मौत की सूचना है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और अधिक जानकारी जुटाने में जुटी है। घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।