
लखनऊ एजेंसी। यूपी में मायावती के जन्मदिन पर एक खास चेहरा नजर आया। वह कोई और नहीं, बल्कि उनके दूसरे भतीजे इशांत थे। मायावती आगे-आगे और दोनों भतीजे आकाश आनंद और इशांत पीछे-पीछे बसपा ऑफिस पहुंचे। जब तक मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तब तक दोनों भतीजे कुर्सी के बगल में खड़े रहे। इशांत आकाश के छोटे भाई हैं। माना जा रहा है कि मायावती जल्द ही इशांत को भी राजनीति में लॉन्च कर सकती हैं। जन्मदिन पर मायावती ने संघर्षमय जीवन और बसपा मूवमेंट का सफरनामाश् भाग-20 के हिंदी और अंग्रेजी एडिशन को लॉन्च किया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मायावती ने राहुल-प्रियंका पर तंज कसा। कहा- भाई-बहन नीले कपड़े पहनकर नौटंकी कर रहे हैं। इंडी गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। सत्ता में आना जरूरी है। दलित एकजुट नहीं हुए तो जिंदगी गुलाम बनकर रह जाएगी। कुंभ निमंत्रण पर मायावती ने अखिलेश के बयान का सपोर्ट किया। कहा- कुंभ के बारे में अपनी-अपनी आस्था है, जो आस्था रखता है, वह जा रहा है। इसमें निमंत्रण नहीं दिया जाता है। मायावती आगे-आगे और दोनों भतीजे आकाश आनंद और इशांत पीछे-पीछे बसपा ऑफिस पहुंचे। मायावती आगे-आगे और दोनों भतीजे आकाश आनंद और इशांत पीछे-पीछे बसपा ऑफिस पहुंचे।
मेरी योजनाओं की हो रही नकल 15 जनवरी को मेरा जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाता है। मेरे नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में जनकल्याण के कार्यों को जनता के सामने रखा जाता है। मेरी योजनाओं की नकल दूसरी सरकारें भी कर रही हैं। मगर उनकी नीयत साफ नहीं है। इसके चलते जनता को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा। बाबा साहब का अधूरा मिशन मैं पूरा करूंगी बाबा साहब और कांशीराम के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए बसपा को तन, मन और धन से सहयोग करने की आवश्यकता है। बाबा साहब का अधूरा मिशन मैं पूरा करूंगी। केवल नारों से काम नहीं चलेगा, हर क्षेत्र में ठोस काम करना होगा। बाबा साहब और अन्य महापुरुषों के अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए हम पूरी तरह से समर्पित हैं। दलित वोटर्स को तोड़ने के लिए बीजेपी-सपा हथकंडे अपना रही आज मैं अपना 69वां जन्मदिन मिशन के रूप में मना रही हूं। मैं एक बार फिर आगाह करना चाहती हूं कि बसपा के दलित वोट को तोड़ने के लिए कांग्रेस, बीजेपी और सपा जैसी जातिवादी पार्टियां सभी हथकंडे अपना रही हैं। बाबा साहब और उनके आरक्षण की शक्ति बसपा के माध्यम से ही सशक्त हो सकती है। मायावती ने राहुल प्रियंका पर तंज कसा। उन्होंने कहा- आरक्षण को कोर्ट-कचहरी की आग में झोंकने का प्रयास हो रहा है। कांग्रेस आरक्षण समाप्त करने की कोशिश कर रही है। उनके नेता नीले कपड़े पहनकर छलावा कर रहे हैं। कांग्रेस ने बाबा साहब और दलित समाज का अपमान किया, जिसे दलित समाज कभी नहीं भुला सकता। बीजेपी भी पीछे नहीं है। इनके वरिष्ठ मंत्री ने बाबा साहब का अपमान किया, लेकिन अब तक कोई पश्चाताप नहीं किया।