
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ प्लानिंग की है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाए जाएगी।
शहर की लाइफ लाइन बन चुके बिजली बंबा बाईपास और माल रोड पर जाम को लेकर फोकस किया जाएगा। यहां पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। मेरठ में ट्रैफिक की समस्या को लेकर कुछ दिन पहले एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की थी। शहर में घूमकर उन्होंने ट्रैफिक का जायजा लिया था। अब जाम की समस्या दूर करने के लिए मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने प्लानिंग की है। बिजली बंबा बााईपास औैर माल रोड पर जाम की समस्या दूर करने के लिए इन दोनों रोड पर खास फोकस रहेगा। यहां पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। बेगमपुल समेत जिन चौराहों पर डिवाइडर सही नहीं बने हैं, वहां पर डिवाइडर ठीक ढंग से बनाए जाएंगे। सभी चौराहों पर आईटीएमएस सिस्टम काम नहीं कर रहा है। नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करके सभी जगह इसको चालू कराया जाएगा। इसके अलावा शहर में चलने वाले ढुलाई डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। इनकी वजह से भी जाम लगता है। व्यापारियों के साथ भी जल्द ही मीटिंग की जाएगी ताकि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हो जिससे कि जाम न लगे।