
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सरधना में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला कार्यालय सकौती टांडा में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ प्रारंभ हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री सचिन गुप्ता ने किया। विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सेक्टर 8 और 15 में प्रतिदिन 10,000 श्रद्धालुओं को निःशुल्क विश्राम, भोजन, गर्म पानी, कंबल और मोबाइल चार्जिंग की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर श्रद्धालुओं को कुंभ में आने का निमंत्रण देने का आह्वान किया। बैठक में गोकशी और ओयो होटलों में नाबालिग बच्चियों के जाने जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा हुई। संगठन ने मेरठ के पुलिस अधीक्षक विपिन तांडा का गोकशी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया। 23 जनवरी को संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे। बैठक में सन्नी सोम, अंकित शर्मा, दिव्यांशु शर्मा, सचिन सोम, अनंत आर्य, आयुष कुमार, दीप कुमार, संजय सोम, मोहित सोम, रितिक कुमार, विशाल सहित विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।