
हापुड़ संवाद सूत्र। हापुड़ में नगर पालिका स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में क्ड प्रेरणा शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 100 ट्रैक सूट का वितरण किया। इस दौरान डीएम प्रेरणा शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि बेटादृबेटी में भेदभाव न करें। दोनों को समान शिक्षा दें। जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करें। शिक्षित बालिका न केवल अपने परिवार को प्रगति के पथ पर ले जा सकती है, बल्कि समाज के हर वर्ग में सुधार ला सकती है। शिक्षा के माध्यम से बालिकाएं आत्मनिर्भर बनती हैं, जिससे वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो पाती हैं। इसके अलावा, बालिका शिक्षा महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में भागीदारी को भी बढ़ाती है। एसपी केजी सिंह ने कहा कि समाज राष्ट्र के उत्थान के लिए भी बेटियों का शिक्षित होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेटियां अब विभिन्न तकनीकी एवं कंप्यूटरीकृत युग के साथ साथ सेना में भी शीर्ष पदों पर आसीन हो रही है। ये जागरूकता एवं पढ़ाई के कारण ही संभव हुआ है। इस दौरान सीडीओ हिमांशु गौतम, एसडीएम अंकित वर्मा, सीओ जितेंद्र शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।