
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। जिला भीम आर्मी मेरठ के तत्वाधान में कमिश्नरी पार्क मेरठ में, महाराष्ट्र के पुणे में हुए ऐतिहासिक भीमा कोरेगांव युद्ध की 207 वीं बरसी, पर युद्ध में शहीद हुए बहुजन समाज के महान शूरवीरों की याद में शौर्य दिवस के उपलक्ष्य मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिला भीम आर्मी अध्यक्ष बिजेंद्र सूद ने कहा की ऐतिहासिक भीमा कोरेगांव युद्ध दलित बहुजन समाज की अस्मिता मान सम्मान एवं बहुजन समाज के प्रति सामाजिक व्यवस्था में भेदभाव छुआछूत व असमानता के खिलाफ युद्ध था। जिसमें महाराष्ट्र के 500 माहार शूरवीरों द्वारा पेशवा बाजीराव द्वितीय की 28000 सैनिकों को धूल चटकार नाश्ते नाबूत कर दिया था, जो 200 साल बाद भी दलित बहुजन समाज में जन जागृति एवं एकता का प्रतीक बना हुआ है। इस दौरान गौतम भैय्या,रवि नागवंशी, शैलेन्द्र सिंह,एडवोकेट रजनीश कुमार,निक्की जाटव, रविन्द्र कुमार, मनी मीरपुर,बलराज सिंह, डॉ सौरव गौतम हिमांशु शेरगढ़ी, शिवम शेरगढ़ी, अंकित वर्मा, राजेंद्र सिंह, सनी राजन देविंद्र वाल्मीकि, विशाल इटारा, आदेश गगोल, सेंकी हापुड़,आदि लोग उपस्थित रहे।