
मुरादाबाद एजेंसी। मुरादाबाद के कुंदरकी से बीजेपी विधायक ने सपा मुखिया पर निशाना साधा है। विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने कहा- सपा मुखिया अखिलेश यादव को अगर लगता है कि मुस्लिम मतदाता उनके साथ हैं तो मै इस्तीफा देने को तैयार हूं वो मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं। विधायक ने कहा- अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से 7 सीटों के कैमरे का डेटा मांगा है। मांगना ही था तो 9 सीटों के डेटा मांगना चाहिए था। जिन 2 सीटों का डेटा नहीं मांगा, क्या वहां भाजपा की सरकार नहीं। क्या वहां पुलिस- प्रशासन नहीं है। उन जगहों पर भी वैसी ही स्थिति है। रामवीर सिंह ने कहा-मैं प्रशासन की मदद से चुनाव नहीं जीता हूं, बल्कि मुझे मुस्लिम और यादव मतदाताओं ने चुनाव जिताया है। बता दें कि रामवीर ठाकुर मुस्लिम बहुल सीट कुंदरकी में हुए उपचुनाव में करीब डेढ़ लाख वोटों के भारी अंतर से जीते हैं। भाजपा करीब तीन दशक बाद ये सीट जीत पाई है। मुस्लिमों को विश्वास खिसक गया विधायक ने कहा- अखिलेश यादव बड़े लीडर हैं और उन्हें पता चल गया है कि अब मुस्लिमों का विश्वास उनसे खिसक चुका है। कुंदरकी की हार के बाद जमानत जब्त हो चुकी है। उन्होंने कहा- मैं जन्म से मुस्लिमों के बीच रहा हूं। मेरे पास 35 साल ग्राम प्रधान रही है। 30 साल से ब्लाक प्रमुखी है। 1996 से आज तक जो मुस्लिम मेरे साथ जुड़ गया वो मेरे खिलाफ नहीं गया। मुझे पहले भी मुस्लिमों के वोट मिले विधायक रामवीर ने कहा- ऐसा नहीं है कि मुझे मुसलमानों ने पहली बार वोट नहीं मिला। चूंकि मैं हारता रहा तो किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा- यहां सपा सरकार में मुस्लिमों के साथ जो अत्याचार हुए वो रजिस्टर्ड हैं। जब वो देखेंगे तो पता चलेगा कि सपा सरकार ने कितने मुस्लिमों को बर्बाद कर दिया। उनके समय में राशन नहीं बंटा, बिजली नहीं आई। स्कूली बच्चों के लिए आने वाले 1000 रुपए को प्रधान और मास्टर मिलकर खा जाते थे। अब 1200 रुपए योगी सरकार ने कर दिया है। जो कि पैरेंट्स के खाते में जा रहा है। अब राशन डीलर घर पर जाकर राशन देकर आ रहा है।