मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह द्वारा पांचली खुर्द स्थित धन सिंह कोतवाल स्मारक पर पहुंचकर कोतवाल धन सिंह की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित की जा रही आर्ट गैलरी के भवन का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह द्वारा ग्राम भमौरी स्थित शहीद स्मारक पर पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले संग्रहालय तथा शहीद स्थल के सौन्दर्यीकरण की योजना का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री मेरठ मंडल पर लगभग 234 करोड करोड़ रूपये की योजनाएं पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत की गई है, जो क्रियान्वयन की विभिन्न अवस्थाओ में है। पर्यटन विभाग द्वारा भमौरी शहीद स्थल के सौन्दर्यीकरण तथा संग्रहालय के निर्माण पर 2 करोड 34 लाख रूपये की धनराशि व्यय की जा रही है। इस अवसर पर राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, उपनिदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार पेड़ से टकराई महिला की मौत मेरठ संवाद सूत्र। ग्रामीणों के मुताबिक, हादसा बेहद खौफनाक था। कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला। शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सरधना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि कार से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतकों में से एक की पहचान अभिषेक पुत्र प्रद्युम्न, निवासी आगरा के रूप में हुई है। पुलिस गाड़ी के नंबर और अन्य दस्तावेजों के जरिए परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेजे गए शव थाना प्रभारी ने बताया कि कार की छत पूरी तरह उखड़ गई थी। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। शवों को सरधना सीएचसी से पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया गया!