
हापुड़ हीरा टाइम्स ब्यूरो। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर शासन द्वारा तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन शहर के एस.एस.बी. डिग्री कालेज में आयोजित की गई, जिसमें भाषण प्रतियोगिता , कविता प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम में जज की भूमिका में जनकवि,शायर डा.नरेश कुमार सागर व डा. जितेंद्र कुमार जीतश्ने निभाई । इस अवसर पर अटल बिहारी बाजपेई की जयंती कविता पाठ करते हुए पर डा. जितेंद्र कुमार जीत ने कहा…. तुम युवा हो देश के,ये देश तुमसे कह रहा। नफरतें मिटा दिलों में, प्रेम भावना भरो।। तो वहीं बेखोफ शायर डा.नरेश सागर ने अटल को याद करते हुए पढ़ा कि…….अटल जी के अटल सन्देश, हमें जीना सिखाते हैं। हमें लड़ना सिखाते हैं, हमें बढ़ना सिखाते हैं। कविता प्रतियोगिता में सुधीर पांडे प्रथम, प्राची द्वितीय व पारूल तीसरे स्थान पर रही तो वहीं निबंध प्रतियोगिता में लवी चौधरी प्रथम, आदेश कुमार द्वितीय व शिवानी तृतीय स्थान पर रही तो वहीं भाषण प्रतियोगिता में जीनत प्रवीण प्रथम, अनुराधा द्वितीय व विशेष कुमार तृतीय स्थान पर रहे आयोजन में उपस्थित जीनत जैदी, प्रो.जीत सिंह ,नाजिमा,संगीता अग्रवाल,डा.जी.के.शर्मा व मंच संचालन डा.राकेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।