
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ आर.सी. गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि वाजपेई जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित ग्वालियर के शिंदे की छावनी में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्ण बिहारी वाजपेई और माता का नाम कृष्णा देवी था। उन्होंने राजनीति विज्ञान में एमए किया था। इसके उपरांत उन्होंने कानपुर के कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने के बाद भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया। वे 10 बार लोकसभा में और दो बार राज्यसभा में सांसद भी रहे। उन्होंने 16 मई 1996 को देश के 10 वे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। मेडिकल कॉलेज मेरठ के अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टॉक ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी एक दिग्गज नेता थे,उन्होंने अपनी विदेश मंत्री बने रहने पर संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी भाषा में भाषण दिया था और ऐसा करने वाले देश के प्रथम नेता थे। दुनिया को भारत की परमाणु शक्ति का एहसास दिलाने वाले भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ही थे। उन्हें 1992 में पद्म विभूषण और 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया। कार्यक्रम में डॉ सीमा जैन,डॉ विनीत शर्मा, डॉ नवरत्न गुप्ता,डॉ प्रेम मिश्रा, डॉ राहुल सिंह, प्रशासनिक अधिकारी ओमपाल सिंह, सुशील कुमार, राजकुमार शर्मा, सुनील, लीलाधर कौशिक, आदि उपस्थित रहे। पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर लगाया रक्तदान शिविर मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के 100 वी जयंती के अवसर पर नव सम्वत उत्सव समिति मेरठ के तत्वाधान में सुभाष बाजार बीएबी इंटर कॉलेज के प्रांगण में 18 वा विशाल अटल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विनोद भारती द्वारा भारत माता , अटल जी के चित्र के सामने दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ मनुष्य को हर 6 माह में रक्त दान करना चाहिए जिससे मनुष्य स्वयं भी स्वस्थ रहता हे और रक्त दान से किसी का जीवन भी बचा सकता है। इस अटल रक्तदान शिविर में अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100 जयंती पर 108 यूनिट रक्त दान किया गया । जिसमें एस एम एस ब्लड बैंक शास्त्रीनगर और संजीवनी ब्लड बैंक बागपत रोड की टीम का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, अक्षय विश्नोई ,मीडिया प्रमुख आलोक सिसोदिया ने सभी अतिथियों का स्वागत व रक्त दान करने वाले को प्रमाण पत्र भेट किए। इस आयोजन में रोटरी क्लब फ्रेंड्स, लायन क्लब शिवम, वेश्य अग्रबाल राजवंश सभा ,महिला अग्र चेतना परिषद ,भारत विकास परिषद हरि मांगलिक , संभव जैन ,राहुल गर्ग ,मनोज शर्मा ,राजेश सिंघल संदीप गुप्ता, प्रणव गुप्ता, राजीव गोयल, राजीव मोहन, इंद्रजीत कथूरिया,। ’’महिलाओं ने भी किया रक्तदान ’रीना सिंघल, सीमा गुप्ता,अंजू, पूनम सिंघल,अंजली शर्मा, मीना रस्तोगी,रचना गुप्ता, शिखा गुप्ता,मनी विश्नोई ने भी किया रक्तदान। दलजीत सिंह, महानगर भाजपा के अध्यक्ष सुरेश जैन, विवेक बाजपेई,रजनीश कौशल, गजेन्द्र शर्मा, सुरेश गुप्ता, संदीप रेवरी सहित कई लोगों ने रक्त दाताओं की की हौसला बढ़ाया।