
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। गढ़ रोड स्थित पीजीएम इंटरनेशनल स्कूल में जूनियर विंग से आठवीं कक्षा तक के छात्र के लिए वार्षिक एथलेटिक मीट 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अलका तोमर का पौधा, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर हार्दिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक आशीष गुप्ता और अकादमिक निदेशक गितिका गुप्ता शशी सिंह, किरण यादव और तुहीन यादव की उपस्थिति ने भी चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र मशाल प्रज्जवलन और आठवीं कक्षा के छात्रों द्वारा एक सुंदर स्वागत गीत के साथ हुई। इसके बाद छात्र के बीच कई अनोखी और दिलचस्प दौड़ आयोजित की गई जिसने खिलाड़ियों में जोश भर दिया। बॉल ग्लास बैलेंस रेस, जैली फिश रेस, कंगारू रेस, क्रॅब रेस, ट्रेन रेस, टापिंग बॉल रेस, कान रेस आदि मनोरंजक रेसों का सभी अतिथियों, अभिभावको एवं छात्रों ने लुत्फ उठाया। इन सभी रेसों के माध्यम से छात्रों ने अपने संतुलन, ताल-मेल, स्फूर्ती आदि शैलियों का अदभुद प्रदर्शन कर सभी को चकित कर दिया। कक्षा 5वीं के छात्र द्वारा प्रदर्शित की गयी एरोबिक डांस और डम्बल पी0टी0 ने सभी दर्शकों का ध्यान खींचा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने अपने अत्यधिक प्रेरक और उत्साहवर्धक कथन प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि अलका तोमर ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यदि सभी छात्रों ने खेल के क्षेत्र में भविष्य में भी इसी प्रकार परिश्रम किया तो वह देश में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। यह अवश्य ही देश का गौरव बढ़ाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को श्रेष्ठ विद्यार्थी बनने के लिए कहा कि अपनों से बड़ी के प्रति सम्मान और आदर तथा अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन व समस्त शिक्षकों को छात्रों के प्रति किये गये उनके कठिन परिश्रम के लिए अभिनन्दन व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन पदक वितरण के साथ हुआ जहां विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया। विनर ऑफ अनुअल एथलेटिक मीट की ट्रॉफी पर पराक्रम हाउस का कब्जा रहा। प्रधानाचार्या नीरा त्यागी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथि, अभिभावकों, शिक्षकों व छात्र का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में छात्रों ने न केवल खेल कौशल का प्रदर्शन किया बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का भी लोहा मनवाया। अतिथिगण, अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया।