
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ के शिक्षा विभाग में प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के कुशल निर्देशन में चल रही आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का समापन हुआ । बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्राओं के ईपीसी पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस कार्यशाला के अंतर्गत छात्राओं ने आर्ट एंड क्राफ्ट संबंधित बारीकियों का ज्ञान प्राप्त किया। कार्यशाला के प्रथम दिन सर्वप्रथम विभागाध्यक्षा डॉ. अनुपमा सिंह ने भावी शिक्षिकाओं के लिए कहा आर्ट एवं क्राफ्ट सीखने के महत्व को बताया तथा तथा कहा इसको रोजगार से भी हम जोड़ सकते हैं उसके लिए प्रेरित किया।
रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रथम दिन डॉक्टर मीनाक्षी जैन ने फैब्रिक पेंटिंग टेक्सटाइल डिजाइनिंग द्वितीय दिवस पेपर क्राफ्ट पेपर बैग लिफाफे पेपर कटिंग आदि की जानकारी दी गई तृतीय दिवस क्ले वर्क जिसमें की रिंग क्ले के फूल आदि सिखाए गए चतुर्थ दिवस कढ़ाई के विभिन्नता टाके भी छात्रों को सिखाए गए पंचम दिवस विभिन्न प्रकार के फ्लावर बनाने सिखाए गए।
कार्यशाला का आयोजन बी.एड. विभाग से डॉ मीनाक्षी जैन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे बी.एड. विभाग से डॉ सीमा गुप्ता डॉ सीमा अग्रवाल डॉ आरती शर्मा डॉ शुभम त्यागी डॉ शिवानी त्यागी सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। बी.एड. प्रथम वर्ष की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विशेष प्रस्तुति रही विशेषतः मुस्कान ,सादिका, निशा , निशा रानी, रफत, गुलबहार आदि छात्राओं की विशेष प्रतिभागिता रही।