
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पी.जी. कॉलेज , मेरठ के तत्वाधान में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोव निवेदिता कुमारी के सफल निर्देशन में करियर काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था टाइम्स प्रो ऐप पर पंजीकरण तथा रोजगार के अवसर । कार्यशाला के मुख्य वक्ता टाइम्स प्रो ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी डॉ.बी. एस. राठी एवं सूर्यांश थे तथा चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय मेरठ से रोजगार प्रकोष्ठ से कनिष्ठ सहायक कुशाग्र सिंह रहे। उन्होंने सभी छात्राओं को टाइम्स प्रो ऐप के विषय में विस्तार से जानकारी दी। टाइम्स प्रो ऐप क्या हैं तथा इस पर पंजीकरण करा के छात्राएं अपने विषय से संबंधित इंटर्नशिप ओर रोजगार खोजने तथा रोजगार प्राप्त करने का विस्तृत अवसर कैसे प्राप्त कर सकती है, इसके विषय में विस्तार से बताया, साथ ही उपस्थित छात्राओं का पंजीकरण भी कराया। क्यूआरकोड को स्कैन करके पासवर्ड बनाना, आई डी बनाना आदि को सामने ही बनवाया। इस ऐप पर बहुत सारे प्रोफेसनल कोर्सेज है, इस पर निःशुल्क बायोडेटा, निःशुल्क अभियोग्यता परीक्षण, निःशुल्क करियर काउंसिलिंग, साथ ही निःशुल्क और शुल्क के कोर्सेज, उद्यमिता संबंधी अभिक्षमता बढ़ाने वाले कोर्सेज है। अनेक नौकरी के अवसर है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोव निवेदिता कुमारी ने सभी छात्राओं को अपने अपने विषय से संबंधित रोजगार हेतु आवश्यक सूचनाएं प्राप्त करने को सफलता का पहला आवश्यक चरण बताया। टाइम्स प्रो ऐप इस चरण में बहुत ही सहयोगी तकनीकी होगी जिसका फायदा सभी छात्राओं को होगा इसी लिए सभी छात्राओं को इस ऐप पर अपना पंजीकरण अवश्य करना चाहिए। करियर काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डॉ. बबीता माजी ने भी सभी छात्राओं को इस ऐप पर पंजीकरण करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में करियर काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सभी सदस्यों की विशेष भूमिका रही।