
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक के निर्देशन में एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान की छात्राओं के लिए एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के लिए छात्राएं वनस्पति विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में गई । प्रोफेसर विजय मलिक, वनस्पति विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने एंजियोस्पर्म सिस्टमैटिक्स विषय पर व्याख्यान दिया । उन्होंने छात्राओं को बताया की पुरातन समय में पौधों को किस तरह वर्गीकृत किया जाता था और अब पौधों को फाइलोंजेनेटिक लेवल पर वर्गीकृत किया जाता है । उन्होंने बताया कि आधुनिक काल में पौधों के वर्गीकरण के लिए मॉलेक्युलर डाटा और मोरफोलॉजिकल डाटा को प्रयोग किया जाता है।