
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयुक्त का प्रोफेसर अलका तिवारी समन्वक ललित कला विभाग ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के शुभ अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा कितने साथ दिवसीय समर्पण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महान महान राजनेता कवि व लेखक श्री अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बहुत ही सुंदर शब्दों में विद्यार्थियों द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया भाषण प्रतियोगिता में आकाश कुमार ने प्रथम,खुशी ने द्वितीय तथा राहुल नेतृत्व स्थान प्राप्त किया। शिवानंद को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर अलका तिवारी ने कहा कि आज पूरा भारतवर्ष श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को मना रहा है वह एक कुशल राजनीतिज्ञ लेखक कोमल हृदय कवि थे। विभाग द्वारा 25 दिसंबर तक निरंतर श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को समर्पित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत निबंध, कविता लेखन, स्लोगन राइटिंग, पोस्टर कंपटीशन, तथा पेंटिंग कंपटीशन क्विज कंपटीशन एवं आशु भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉक्टर पूर्णिमा वशिष्ठ,डॉक्टर रीता सिंह ,डॉक्टर शालिनी धामा, अक्षयकुमार, विष्णु कुमार,आकाश कुमार उपस्थित रहे। अनुष्का ग्रुप ने हासिल किया प्रथम स्थान मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के संगीत विभाग से पूर्व प्रधानमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रतन चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय के वार्षिक समारोह 2024 पर संगीत विभाग द्वारा सामूहिक एवं एकल नृत्य की प्रस्तुतिकरण दिया गया। जिसमें इसमें इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य अनुष्का ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें प्राचार्या प्रोफेसर अनीता राठी ने बच्चों को बधाई देते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।