
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली, गत बैठक से वर्तमान तक जारी शासनादेश एवं उनकी प्रगति, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागो की योजनाध्परियोजनाओ, ई-आफिस प्रणाली की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में शासनादेश एवं मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागो की योजनाध्परियोजनाओ की मंडलीय समीक्षा करते हुये आयुक्त महोदया ने कहा कि समस्त मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निर्माणाधीनध्अनारम्भ योजना एवं लाभार्थीपरक जनकल्याणकारी योजनाओ में जनपद स्तर पर समीक्षा करते हुये प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होने फैमिली आईडी, 15 वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, राज्य योजना, विधवा पेंशन, नई सडको का निर्माण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निपुण परीक्षा आंकलन, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियो की उपस्थिति, सेतु निर्माण, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, ई-आफिस रिपोर्ट एवं आईजीआरएस आदि की समीक्षा करते हुये कार्यो में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने राजस्व संहिता की विभिन्न धाराओ के अंतर्गत दायर वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने रीयल टाइम खतौनी की प्रगति आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। यूनिसेफ के अधिकारी द्वारा ब्लॉक कोल्डचेन पाइंट, ई-कवच पर सैम बच्चो का प्रबंधन, मंत्रा ऐप आदि का प्रजेन्टेशन दिया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त बलिराम, जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, सीडीओ मेरठ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मेरठ सूर्य कान्त त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा जिलो के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।