
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। शहर में चल रहे नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर शिवसेना यूबीटी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुऐ ज्ञापन दिया गया। प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि शहर में अवैध नशे के पदार्थ खुले आम बेचे व खरीदें जा रहें हैं। ज्यादातर अवैध नशे का कारोबार भांग बेचने की आड़ में चरस, गांजा, अफीम और स्मैक के रूप में किया जा रहा है। युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहीं हैं। शराब, सिगरेट, बीयर के साथ चरस, गांजा, अफीम, स्मैक व कच्ची शराब का नशा करने का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। कई होटल व रेस्टोरेंट में हुक्का बार के नाम पर भी युवा पीढ़ी को अवैध नशा परोसा जा रहा है। ये अवैध नशे का कारोबार मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के साथ-साथ मलिन बस्तियों व स्कूल कालेज के आसपास बहुत तेजी से फैल रहा है। ये सब नशा पुलिस- थानों की मिली भगत से ही बेचा- खरीदा जा रहा है। नशे में कोई अपराधी अपराध करता है तो पुलिस ये कहकर कोई कार्रवाई नहीं करती कि ये तो नशे में है, जबकि पुलिस को ऐसे नशेड़ी अपराधी पर कानूनी कार्रवाई करते हुऐ उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करना चाहिए लेकिन पुलिस भी इन नशेड़ियों के आगे अपनी जिम्मेदारियों से बचती है। प्रदर्शन में अवनीश आर्य, ओमवीर शर्मा, कमल प्रजापति, राम सिंह यादव, पवन पार्चा, अभिनेता मुकेश शर्मा, प्रदीप सक्सेना, स्वामी सोमदेव, विनित जैन, राजीव कुमार, पूजा सिंघल, जब्बार, जसवीर सिंह, सलीम चौहान, वासिद मेवाती, रजत सिंह, प्रमोद रिठानी, ब्रिजेश तिलकराम, आकाश, विकास, टीटू, अर्चित अग्रवाल, अमित कन्नौजिया, आकाश कन्नौजिया शाहआलम नूरजहाँ, शुब्बो, वसीम खान, प्रमोद कुमार शामिल रहे।