
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मेरठ महोत्सव की तैयारियो के संबंध में मेरठ ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेरठ महोत्सव 21 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2024 तक भामाशाह पार्क में आयोजित किया जायेगा। उन्होने कहा कि होत्सव का उद्देश्य शहर की कला और व्यापार को बढावा देना है। यह महोत्सव कला प्रेमियो, पर्यटको, निवशको और उद्यमियो के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करेगा। जिलाधिकारी द्वारा मेरठ महोत्सव आयोजन के संबंध में मेरठ ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो से सुझाव मांगे गये, जिसके क्रम में मेरठ ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो द्वारा ज्वैलरी उद्योग को आकर्षण का केन्द्र बनाने के लिए वर्कशाप, डमी ज्वैलरी प्रदर्शनी आदि सुझाव दिये गये। इस अवसर पर सीडीओ ने मेरठ महोत्सव स्थल की तैयारियो को मानचित्र द्वारा बताया। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह सहित मेरठ ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।