
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ महोत्सव के लिए जहां एक तरफ मेरठ प्रशासन पूरे जोर-शोर से जुटा हुआ है वही रोटरी क्लब भी मेरठ महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है । विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा व सीडीओ नूपुर गोयल ने रोटरी क्लब के सक्रिय सदस्यों के साथ मेरठ महोत्सव को लेकर के चर्चा की। जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने रोटरी क्लब के सदस्यों को मेरठ महोत्सव के उद्देश्य ओर कार्यक्रम को विस्तार से बताया । उन्होंने कहा की मेरठ महोत्सव मेरठ के विकास में मील का पत्थर साबित होगा । रोटरी क्लब की तरफ से रोटरी क्लब गैलेक्सी मेरठ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रो संजय गोयल ने मेरठ महोत्सव में अपना पूरा योगदान देने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब का हर सदस्य मेरठ महोत्सव को सफल बनाने के लिए की जान से जुट जाएगा । बैठक में रोटरी क्लब गैलेक्सी मेरठ से संजय गोयल सहित विभिन्न रोटरी क्लबों के पूर्व अध्यक्ष रो. शमशेर सिंह , रो. प्रीतीश सिंह ,रो. नीरज कुमार, रो. विकास गोयल ,रो. प्रणय गुप्ता , रो. अजय गुप्ता ,रो.कपिल गोयल,रो. राजीव गुप्ता ,रो.गौरव बंसल, रो. डॉ अजय अग्रवाल , रो.पंकज कंसल, भारत गुप्ता , आशीष दसमाना उपस्थित रहे। मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में आयोजित पाँच दिवसीय ‘मेरठ महोत्सव’ 21 से 25 दिसंबर तक भामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) में आयोजित किया जाएगा। मेरठ में इस प्रकार के महोत्सव का आयोजन पहली बार हो रहा है, जो कला, संस्कृति, व्यापार, और उद्योगों की भव्यता का उत्सव होगा। जिसका उद्देश्य मेरठ की विशेष पहचान को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उजागर करना है। यह जानकारी जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एनआईसी सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस महोत्सव में ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ थीम के तहत स्थानीय कारीगरों को नए बाजारों तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होने बताया की 21 दिसंबर को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अपने काव्य पाठ से उद्घाटन करेंगे। 22 दिसंबर को प्रख्यात अदाकारा और नृत्यांगना हेमा मालिनी, 23 दिसंबर बालीवुड गायिका नीति मोहन, 24 दिसंबर को सूफियाना गायिका हर्षदीप कौर औरं 25 दिसंबर को प्रसिद्ध संगीतकार शंकर महादेवन महोत्सव के समापन समारोह को अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रेस वार्ता में सीडीओ नूपुर गोयल भी मौजूद रही।