
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बेगमब्रिज स्थित उप-श्रमायुक्त कार्यालय मेरठ मंडल मेरठ में बलराम सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजीव कुमार सिंह उप-श्रमायुक्त ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे श्रमिक जिन्होंने साल में 90 तक कार्य किया हो वह अपने निकटतम जनसुविधा केन्द्र पर जाकर अपना नवीनीकरण और पंजीकरण करा सकते है। श्रम विभाग प्राथमिकता के आधार पर शहर के प्रत्येक लेबर अडडों पर जाकर श्रमिकों के पंजीकरण /नवीनीकरण के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी रोजाना जागरूकता कैम्प लगा रहे है। कार्यक्रम में बलराम सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) / नोडल अधिकारी ने श्रमिक संगठनो के प्रतिनिधियों से अपील करने करते हुए कहा श्रम विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं में अधिक से अधिक पंजीकरण कराये। जिससे अधिक से अधिक श्रमिको का योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने जनपद में टेªड यूनियनों के प्रतिनिधियों , श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों, ईट भटटों पर उपस्थित प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर पंजीकरण /नवीनीकरण कराये । कार्यक्रम में अवधेश कुमार वर्मा, शशिकांत पांडेय, विनय कुमार दुबे, सुधीर कुमार, नीलम सिंह के द्वारा श्रम विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारें में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में दिगम्बर सिंह चौहान, प्रदीप कुमार सहित श्रमिकों ने भाग लिया।