
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारीगण,कर्मचारीगणों को मानवाधिकार अधिकारों की शपथ ग्रहण करायी गयी। मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति पुलिस विभाग के उत्तरदायित्व को समझाते हुए पूर्णतः मानवाधिकार संरक्षण हेतु भारतीय संविधान एवं विभिन्न अंर्तराष्ट्रीय अनुबंधों द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति सत्यनिष्ठा एवं वफादार रहने, मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए अपने कर्त्तव्यों का पूर्णरूप से पालन करने, बिना पक्षपात के मानवाधिकारों का सम्मान एवं सभी के आत्मसम्मान का आदर करने, अपने शब्दों, दस्तावेजों एवं विचारों द्वारा परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप से किसी के मानवाधिकारों का उल्लंघन न करने एवं मानवाधिकारों के विकास एवं सुरक्षा के लिए सदैव कर्त्तव्य बद्ध रहने की शपथ दिलायी गयी।