
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। शास्त्रीनगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर मेरठ में चन्दनलाल अग्रवाल की स्मृति में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “तकनीकी लोगो को कम सामाजिक व एकाकी बना रही है ” । कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ.सुधांशु अग्रवाल (बाल रोग विशेषज्ञ) ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मंचासीन अतिथियों व निर्णयको का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने कराया । प्रतियोगिता में चन्दनलाल अग्रवाल के बारे में तुषार अग्रवाल ने विस्तार से जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में मेरठ महानगर के 18 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष में कहा कि लोग तकनीक पर ज्यादा निर्भर है जो उन्हें सम्बन्धो से दूर कर रहा है । केवल बच्चे ही इसका प्रयोग अधिक नही कर रहे बल्कि माता पिता भी इस पर अधिक निर्भर है । तकनीक का अविष्कार सामाजिकीकारण के लिए हुआ लेकिन यह तो सौतेलेपन को बढ़ा रहा है। इसके विपरीत विपक्ष में बोलते हुए प्रतिभागियों ने कहा कि तकनीक के माध्यम से हम दूर दराज के सम्बन्धियों से भी सम्पर्क कर पाते है । तकनीकी लोगो के बीच सेतु का कार्य करती है। इंटरनेट ने हमे बहुत ही विकसित बनाया है । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डीपीएस स्कूल, द्वितीय स्थान पर बालेराम स्कूल व तृतीय स्थान पर सिटी वोकेशनल स्कूल रहा । व्यक्तिगत रूप से पक्ष में बोलते हुए वंश (डी.पी.एस.स्कूल) एवं विपक्ष से बोलते हुए अनन्त (बालेराम स्कूल) प्रथम स्थान पर रहे। निर्णायक के रूप में डॉ.रीता गर्ग, डॉ विभा गोयल व डॉ.शशि शर्मा रहे । कार्यक्रम का संचालन गितान्शी व आश्वी तायल ने किया। डॉ.सुधांशु अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर मनमोहन गुप्ता , विष्णुशरण गुप्ता, सुधा गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, अपेक्षा गुप्ता, सौरभ रस्तौगी विद्यालय के अंग्रेजी विभगा के सभी शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे ।