
आगरा एजेंसी। आगरा-वाराणसी रेल मंडल के झांसी-प्रयागराज रामबाग सेक्शन में लाइन के दोहरीकरण का काम होना है। इसकी वजह से कई ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है। आगरा-वाराणसी वंदेभारत 11 दिसंबर तक सिर्फ प्रयागराज तक ही जाएगी। झांसी-प्रयागराज रामबाग सेक्शन में काम के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त किया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को शॉर्ट, टर्मिनेट और मार्ग परिवर्तन करने की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 9 से 11 दिसंबर तक प्रयागराज तक ही जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 दिन ट्रेन प्रयागराज से वाराणसी के बीच निरस्त रहेगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। आगरा-वाराणसी वंदेभारत की तरह से उधना-दानापुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर को, दानापुर-उधना एक्सप्रेस 11 दिसंबर को, उधना-बनारस एक्सप्रेस 10 दिसंबर को, वाराणसी -उधना एक्सप्रेस 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी। रेलवे के अनुसार, बेरावल-वाराणसी एक्सप्रेस 9 दिसंबर और वाराणसी-बेरावल एक्सप्रेस 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी। पटना-अहदाबाद एक्सप्रेस 10 दिसंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन मिर्जापुर-प्रयागराज छिक्की-मानिकपुर होकर जाएगी। धुंध ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल: इधर, तापमान गिरने की वजह से सुबह धुंध होने लगी है। आउटर में काफी धुंध होने की वजह से ट्रेनों का टाइम टेबल गड़बड़ा गया है। कई ट्रेनें अपने तय समय से काफी लेट चल रही हैं।