मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक के निर्देशन में एक दिवसीय कार्यशाला “करियर एंड कॉम्पिटेटिव एक्जाम गाइडेन्स” का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन डॉ लक्ष्मण नागर, असिस्टेंट प्रोफेसर , डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी , चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ रहे । इस कार्यक्रम में डॉक्टर लक्ष्मण नागर ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण गुरु मंत्र दिए । डॉ नागर ने यूजीसी-सीएसआईआर नेट, जेआरएफ परीक्षा, सीयूईटी पीजी आदि के सिलेबस तथा परीक्षाओं की तैयारी की जानकारी छात्राओ को दी । कार्यक्रम में एमएससी वनस्पति विज्ञान विभाग की पूर्व छात्रा कुमारी तरुणा चौधरी को अतिथि के रूप में बुलाया गया । कुमारी तरुणा चौधरी ने वर्ष 2024 में नेट यूजीसी परीक्षा उत्तीर्ण करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया है । कुमारी तरुणा चौधरी ने छात्राओ को बताया कि उन्होंने नेट जेआरएफ परीक्षा के लिए किस तरह से तैयारी की तथा इस सफलता में अपनी शिक्षिकाओं के योगदान के लिये धन्यवाद प्रेषित किया । इस अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मालिक द्वारा कुमारी करुणा चौधरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में एमएससी वनस्पति विज्ञान विभाग और जंतु विज्ञान विभाग की 60 छात्राओं ने भाग लिया । इस कार्यक्रम की कन्वीनर बॉटनी पीजी कोऑर्डिनेटर डॉ गरिमा मलिक और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ मधु मलिक रहीं । कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर गीता सिंह, डॉक्टर अनुपमा सिंह का विशेष योगदान रहा । मिसेज निर्लेप कौर, मिसेज संयोगिता, मिसेज उपासना, मिसेज अनामिका, मिस एलिना, डॉ नीरू आदि उपास्थित रहीं ।