मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। गन्ने की पिराई एवं केनक्रेशर सत्र आरम्भ होने के मद्देनजर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0, के समस्त 14 जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड, गोतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद सम्भल. अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर के सभी सम्मानित किसान उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में मीटर स्थापित कर, झटपट योजना में एल०एम०वी०-9 श्रेणी के अंतर्गत कोल्हूध्केन केशर के अस्थायी सयोजन आनलाईन निर्गत किए जा रहे है। उपभोक्ता झटपट पोर्टल पर आनलाईन अस्थायी सयोजन के लिए आवेदन कर निर्धारित समय सीमा में सयाजन प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता सम्बन्धित खण्ड उपखण्ड कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर भी कोल्हू ध्केन क्रेशर के अस्थायी सयोजन प्राप्त कर सकते है। कोल्हू,केन क्रेशर के उपभोक्ताओं की रीडिंग प्रत्येक माह एमआरआई से की जायेगी। समस्त कोल्हू,केन क्रेशर सयोजनों के बिल प्रति माह ऑनलाईन बिलिंग सिस्टम पर लेजराईज कर, एमआरआई से प्राप्त रीडिंग एवं डिमाण्ड के आधार पर ही बनाये जायेगे। इस सम्बध में एमडी पॉवर ईशा दुहन ने सभी अधिशासी अभियन्ता (वितरण) को निर्देशित किया है कि कोल्हु केनक्रेशर के अस्थायी सयोजन बिना किसी परेशानी के, मीटर स्थापित कर निर्गत किये जायें। उन्होने उपभोक्ताओं से अपील है कि बिना वैध कनेक्शन अथवा बिजली चोरी से कोल्हू न चलायें। अस्थायी कनेक्शन लेकर ही कोल्हू,केनकेशर चलाये ताकि भारी जुर्मान से बचा जा सकें। कोल्हू,केनक्रेशर के सयोजनों की आकस्मिक जांच, विभाग द्वारा करायी जा रही है। आकस्मिक चेकिग में बिना विद्युत कनेक्शन के कोल्हू केनक्रशर चलता पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही की जायगी ।