मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के परिसर स्थित सर छोटूराम अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में दीनबंधु सर छोटूराम जी की जयंतीपर एक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत हवन पूजन एवं ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों और विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक हवन के आयोजन से हुई। इसके पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों सहित अनेक शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला स्वयं रक्तदान शिविर में पहुंचीं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, महान व्यक्तित्वों का जीवन हमें प्रेरणा देता है। सर छोटूराम जैसे महापुरुषों की विचारधारा और उनके योगदान से हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होता है। रक्तदान जैसे कार्य से न केवल जरूरतमंदों को जीवनदान मिलता है, बल्कि यह हमारे भीतर सेवा भावना को भी प्रबल करता है। कार्यक्रम के दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह एवं प्रोफेसर इंचार्ज, प्रोफेसर अनिल मलिक ने कहा, सर छोटूराम ने अपने जीवन से समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने और सेवा के महत्व को समझाने का कार्य किया। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर समाज को नई दिशा देनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल ने कहा, रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर के आयोजन से छात्रों में सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास होता है । रक्तदान शिविर के दौरान डॉ. वंदना राणा, अजीत सिंह, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. नीरज चौधरी और श्री रामधन सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. के.पी. सिंह, डॉ. वंदना, डॉ. अमरजीत सिंह, अजित सिंह, आशीष शर्मा, विकास यादव आदि की उपस्थिति रही। शिविर के सफल आयोजन के साथ संस्थान ने सर छोटूराम को श्रद्धांजलि दी और उनके सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया।
You may have missed
November 27, 2024