
मवाना संवाददाता। मौहल्ला हीरालाल स्थित आर यू पब्लिक स्कूल मवाना में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इन प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे, वहीं उनके माता-पिता ने भी अपने बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया। समारोह में प्रत्येक कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को उनके कक्षा अध्यापकों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रुचि गोयल द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्कूल संचालक मनोज प्रकाश गोयल ने सभी छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी, ताकि वे अगले वर्ष प्रथम स्थान की दौड़ में शामिल हो सकें। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए उन्हें भी बधाई दी और विद्यालय को समय-समय पर सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर रुचि गोयल ने किया। इसके बाद बच्चों को क्रमवार उनके अभिभावकों के साथ मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।