मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग और शुभम् रस्तोगी मेमोरियल सोसाइटी फॉर नीडि का समाज कार्य के प्रशिक्षण के लिए समझौता हुआ। यह समझौता प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी और शुभम् रस्तौगी मेमोरियल सोसाइटी फॉर नीडि की अध्यक्षा डॉ. पल्लवी रस्तोगी के बीच हुआ। प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य ब्लड डोनेशन के फायदे से छात्राओं को अवगत करवाना, देशवासियों और महाविद्यालय की छात्राओं के बीच सामंजस्य स्थापित करना, समाज के जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण करना, रक्तदान कैम्प का आयोजन करना है। यह समझौता पत्र कॉलेज की तरफ से इंचार्ज प्रो अनु रस्तोगी,कोर्स कोऑर्डिनेटर मेजर प्रो अंजुला राजवंशी , प्रो रजनी श्रीवास्तव, प्रो मंजू लता और शुभम् रस्तोगी मेमोरियल सोसायटी फॉर नीडि की तरफ से टीचर इंचार्ज डॉ गीतिका सिंघल की उपस्थिति में किया गया। एनजीओ की डायरेक्टर डॉ० पल्लवी रस्तोगी ने कहा कि वो बच्चों को समाज कार्य करने की आवश्यकतानुसार शिक्षा प्रदान करेंगी ताकि समाज के प्रहरी तैयार हो सकें। इंचार्ज डॉ० अनु रस्तोगी ने कहा कि विभाग का प्रयास रहेगा कि वो छात्राओं को समाज से जोड़कर छात्राओं में समाज के संवेदनशील विषयों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करें। कोर्स कोऑर्डिनेटर मेजर प्रोफेसर अंजुला राजवंशी ने कहा कि इस समाज कार्य के लिए किए गए समझौते से समाज की महत्वपूर्ण इकाई महिलाएँ लाभान्वित होगी।