
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। थाना भावनपुर मेरठ के अब्दुल्लापुर निवासी प्रशांत जाटव को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। घटना की जानकारी भीम आर्मी जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सूद एवं महानगर अध्यक्ष गौतम भैय्या टीम के साथ पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सिंह को बिजेन्द्र सूद ने घटना की पूरी जानकारी दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सिंह ने वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ित परिवार से बात कर अपनी संवेदनाये प्रकट करते हुए परिवार को हर सम्भव मदत एवं न्याय का का भरोसा दिया । पीड़ित परिवार से मिलने के बाद भीम आर्मी की टीम पोस्टमास्टम पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सूद ने पुलिस प्रशासन से दोषियों को फांसी देने की मांग की । इस मौके पर ,कानूनी सलाहकार एडवोकेट रजनीश कुमार,जिला कोर कमेटी सदस्य अचल कुमार, जिला उपाध्यक्ष निक्की जाटव, महानगर प्रभारी ,जिला सचिव हिमांशु शेरगढ़ी, मेरठ तहसील माहसचिव रवि प्रताप,जिला संगठन मंत्री सागर सिंह, अब्दुल्लापुर नगर अध्यक्ष विकास गौतम, सागर सिलारपुर, गौरव सिलारपुर, राजन कुटी उपस्थित रहे।