
नई दिल्ली एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल को होने वाले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को बैंकॉक, थाईलैंड पहुंचे। थाईलैंड में अपने कार्यक्रमों के बाद, वे श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर मोदी के प्रस्थान की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना हुए। वे श्रीलंका जाने से पहले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। अपनी यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बिम्सटेक देशों के साथ भारत के सहयोग को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा अगले तीन दिनों में मैं थाईलैंड और श्रीलंका में रहूंगा और भारत की साझेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा।