
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकेटेश्वरा संस्थान में ‘वैज्ञानिक विधि द्वारा गन्ना उत्पादन बढ़ाकर किसानों की आय में वृद्धि’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता विख्यात कृषि शास्त्री प्रधान कृषि वैज्ञानिक भारत सरकार पदमश्री डा. बक्शीराम यादव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, कृषि वैज्ञानिकों एवं प्रगतिशील किसान भाइयों को सम्बोधित करते हुए बताया कि ‘उन्नत किस्मों के चयन’ एवं कीट रोग नियंत्रण द्वारा कम लागत में ज्यादा गुणवत्तापूर्ण गन्ने का उत्पादन होगा । इसके साथ ही गन्ना उत्पादों के ‘खाद्य प्रसंस्करण’ से किसानों की आय ना सिर्फ दोगुनी बल्कि चार गुनी तक बढ़ायी जा सकती है । वेंकेटेश्वरा संस्थान के डा.सीवी रमन सभागार में वैज्ञानिक विधि द्वारा गन्ना उत्पादन बढ़ाकर किसानों की आय में वृद्धि विषय पर आयोजित एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि विख्यात कृषि वैज्ञानिक पदमश्री डा. बक्शीराम यादव, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे, प्रधान कृषि वज्ञानिक एवं निदेशक वेंकेटेश्वरा कृषि स्कूल प्रो.(डा.) तेजपाल सिंह आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि विख्यात कृषि वैज्ञानिक एवं भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किये गये शानदार कार्यों के लिए पदमश्री से सम्मानित डा. बक्शीराम यादव ने उपस्थित एग्रीकल्चर के छात्र-छात्राओं, विभिन्न प्रदेशों से आये कृषि वैज्ञानिकों एवं पश्चिमी यू.पी. के प्रगतिशील किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गन्ने की सबसे उन्नत किस्म प्रजाति सी ओ 038 (जिसको मैंने खुद 2009 में विकसित किया) के चयन एवं ‘कीट रोग नियंत्रण’ द्वारा गन्ने की पैदावार को 100 टन प्रति हैक्टेयर तक पहुंचा दिया है, जिससे किसानों की आय दोगुनी से भी ज्यादा हो गयी है। हमें उन्नत खेती के साथ-साथ पशुपालन, आर्गेनिक फार्मिंग एवं फूड प्रोसेसिंग की ओर किसानों को ले जाना होगा ताकि उनकी इनकम चार गुनी तक बढ़ सके । एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार को प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्णकांत दवे, कुलसचिव प्रो. पीयूष पांडेय, कृषि वैज्ञानिक डा. टी.पी.सिंह, डा. सी.पी.सिंह, आदि ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. पीयूष पांडेय, डा. राजेश सिंह, डा. ज्योति सिंह, डा. माता प्रसाद, डा. लक्ष्मीकान्त, डा. शेषनाथ मिश्रा, डा. ब्रजकिशोर, डा. विनय कुमार सिंह, डा. अभिषेक सिंह, डा. चन्द्रकान्त, डा. वरुण त्रिपाठी, कौशल कुमार, उदित तिवारी एवं मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि सम्मिलित रहे । कार्यक्रम का शानदार संचालन डा. ज्योति के साथ डा. विनय कुमार ने किया ।