
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में आठ दिवसीय स्वावलंबिनी महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आज समापन हुआ। कार्यक्रम राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय संस्थान (नाइसबड), नोएडा के सहयोग से सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के ई.सी. सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में किया गया। आज 75 छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. पंकज कुमार, सहायक प्रोफेसर, एससीआरआईईटी रहे, जबकि तकनीकी सत्र का संचालन नाइसबड के विशेषज्ञ सकील अहमद खान और दिव्या अग्रवाल ने किया। प्रथम सत्र में छात्राओं का ऑनलाइन एग्जाम सिद्ध पोर्टल के द्वारा लिया गया। जिन छात्रों ने एग्जाम क्लियर किया, उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। दूसरे सत्र में सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें प्रो-वाइस चांसलर प्रो. एम. के. गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए और इस अवसर पर कहा, ष्यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उद्यमिता के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ऐसे प्रयास सराहनीय हैं।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय इस तरह के कार्यक्रमों को हमेशा समर्थन देगा ताकि छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में अपनी अलग पहचान बना सकें । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. नीरज सिंघल, डॉ. निधि चौहान और इंजीनियर पारुल वार्ष्णेय भी उपस्थित रहीं। संस्थान के निदेशक प्रो. नीरज सिंघल ने भी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और कहा, ष्यह कार्यक्रम छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा। हमें उम्मीद है कि वे अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग कर नए उद्यम स्थापित करेंगी और समाज में योगदान देंगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी गई।