
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण और तकनीक आदि की जानकारी देने के लिए स्नातक लेवल पर दो नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गई है। इनमें तीन वर्षीय बीए इन एक्टिंग फार फिल्ंम, टीवी एंड वेब सीरीज और बीए इन म्यूजिक प्रोडक्शन एंड कंपोजिशन शामिल हैं। ये पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरे करने पर विद्यार्थियों को स्नातक की उपाधि प्रदान की जाएगी। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इन पाठ्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक पवन कुमार, फिल्म प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, सौरभ गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ0 मयंक अग्रवाल, स्कूल्स संचालिका पियांशु अग्रवाल ने की। इस अवसर पर पवन कुमार ने कहा कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय की यह पहल सराहनीय है और इससे विद्यार्थी फिल्म जगत में शानदार करियर बना सकेंगे। फिल्म निर्माता रश्मि शर्मा ने कहा कि वह और पवन कुमार जी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे जिससे उन्हें फिल्म जगत में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत से फिल्म और टीवी जगत में करियर बनाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को सभी जरूरी स्किल्स आदि का प्रशिक्षण मिल सकेगा। इससे पूरे उत्तर भारत सहित दिल्ली-एनसीआर के विद्यार्थियों को विशेष रूप से लाभ होगा। प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में शानदार फिल्म सिटी बन रही है और इससे इस क्षेत्र के बच्चों को मुंबई जाने की जरूरत नहीं रहेगी बल्कि उन्हें यहीं पर कार्य के अच्छे अवसर मिल सकेंगे। अहारदा एजुकेशन की ओर से कार्यक्रम की आयोजक मुस्कान खरबंदा और कार्यक्रम समन्वयक सौम्या पाल मौजूद रहीं।