मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल देशभक्त दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन के.डी. विद्यालय सिंभावली जनपद हापुड़ में संपन्न हुआ। दौड़ प्रतियोगिता में 400 मीटर और 1600 मीटर की दौड़ हुई। 400 मीटर की दौड़ बालिका वर्ग में 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में संपन्न हुई। बालिका वर्ग में कुमारी ज्योती, कुमारी खुशी एवं कुमारी तान्या तथा बालक वर्ग में रवि मोरल, रहीश एवं मनीष, ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता धनसिंह कोतवाल के प्रपौत्र तस्वीर सिंह चपराना ने अपने उद्बोधन में कहा कि ’धनसिंह कोतवाल जी ने बहुत ही नियोजित तरीके से 10 मई को क्रांति की शुरुआत की। सबसे पहले अंग्रेजों से संबंधित ठिकानों पर हमला किया, मारों फिरंगियों का नारा दिया, जो अंग्रेज जहां मिला उसे वहीं मारा, धन सिंह कोतवाल जी के नेतृत्व में होने वाले अचानक आक्रमण से अंग्रेज सहसा घबरा गए। आज पूरे भारत वर्ष में धनसिंह कोतवाल जन्मोत्सव सप्ताह बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है। 27 नवंबर को धनसिंह कोतवाल जी की जयंती है उस दिन बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में होगा। हमारी सरकार से मांग है कि भारतीय संसद में तथा उत्तर प्रदेश के सभी थानों में धनसिंह कोतवाल जी चित्र लगाकर सम्मान किया जाए। कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व मंत्री लखीराम नागर ने कहा कि आज की दौड़ प्रतियोगिता धनसिंह कोतवाल के नाम पर है और हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर ने कहा कि धनसिंह कोतवाल जी को पाठ्यक्रम में शामिल कराना हमारा उद्देश्य है। इससे छात्र छात्राएं देशभक्त धनसिंह कोतवाल जी को जानेंगे। अति अतिथि गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष मेरी विधानसभा में होना चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कमल मलिक जी ने कहा कि धनसिंह कोतवाल हमारे आदर्श है। उन्होंने बिना किसी की परवाह किए अपना सब कुछ देश पर न्यौछावर कर दिया। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रत्याशी गढ़ विधानसभा रविंद्र चौधरी ने कहा कि धनसिंह कोतवाल जी योगदान अविस्मरणीय है। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभी प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय विजेताओं को क्रमशः 3100 रूपये,2100 रूपये 2100 रूपये नगद पुरस्कार, मोमेंटो, शाल, पटका देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजन राजबल सिंह एवं प्रधान सुभाष चेयरमैन ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और डॉ नीलम सिंह संचालन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर तेग सिंह, प्रबंधक संदीप चौधरी, प्राचार्य प्रोफेसर विजय गर्ग, योगेन्द्र तंवर, किसान नेता पवन हूण, राहुल प्रधान बेगराज सिंह नम्बरदार, जगबीर सिंह चेयरमैन , चमन सिंह चेयरमैन, साहब सिंह गौहरा, महेश आर्य , प्रधान हिरनपुरा मनोज फोजी, पूर्व प्रधान मनोज पोंजी नानपुर, रामपाल सिंह, ब्रजपाल सिंह देवली, पंकज जी, आदि ने उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम में नीरज, बृजपाल सिंह, मोहित, विपिन देवली पहलवान चेतन, बाबा पहलवान मारकपुर, भिखारी सिंह तंवर,प्रिंस, प्रशांत आदि ने सहयोग किया।