मेरठ संवाद। सेंट जोजफ इंटर कालेज में बुधवार को सदभावना समिति द्वारा सद्भाव केंद्र की स्थापना की गई।
जिसका शुभारंभ स्कूल के उप प्रबंधक फादर रोबिन गालविन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि आज कोई भी बचा हुआ भोजन, कपड़े, कॉपी, किताब, दवाईयां, जूते आदि बॉक्स में डाल सकते हैं। इस नेक कार्ये में सभी अपना सहयोग दें तभी बेसहारा को सहारा मिल जाए यही इंसानियत का पैगाम है।
इस मौके पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य , जॉन इरविन एवं, खेल शिक्षक मौहम्मद शाहरूक, अमित कुमार, अनिल विक्टर, जोन पॉल सहित समस्त स्कूल के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।