मेरठ संवाद सूत्र। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर गुरुग्राम के नेटवर्क बुल्स कंपनी के बाउंसरों ने जमकर मारपीट की। टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारियों को दौड़ा दौड़कर पीटा। पुलिस ने तीन बाउंसरों को पकड़ लिया। टोल प्लाजा मैनेजर ने आरोपी बाउंसरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे काशी टोल प्लाजा के मैनेजर श्याम ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार दोपहर दो बजे काशी टोल प्लाजा से हरियाणा गुरुग्राम स्थित नेटवर्क बुल्स कंपनी के सीईओ गौरव लांबा उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारी के लिए जा रहे थे। उनकी गाड़ी में पीछे दूसरी गाड़ी में उनके बाउंसर थे।आरोप है कि गौरव लांबा की कार पर फास्टैग नहीं था। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने चालक से टोल टैक्स मांगा तो तीन बाउंसरों ने कर्मचारियों से गाली गलौज कर दी। टोल कर्मचारी पवन राठी ने विरोध किया तो तीनों बाउंसर ने उसके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर दूसरे कर्मचारी आ गए। तीनों बाउंसरों को पकड़ लिया। हंगामे और मारपीट की सूचना पर परतापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों बाउंसरों को पकड़कर थाने ले गए।
गौरव लांबा भी थाने पहुंच गए। काफी देर दोनों पक्ष में समझौते का प्रयास होता रहा। बाद में टोल कर्मचारी श्याम ठाकुर ने प्रदीप, अनूप निवासीगण सेक्टर 84 गुरुग्राम, मोहित निवासी सेक्टर 49 बल्लभगढ़ के खिलाफ मारपीट के मामले रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। गौरव लांबा चुपचाप निकल गए।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गौरव लांबा के बाउंसरों ने टोल कर्मचारी के साथ मारपीट की, जिसके मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई। उनकी गाड़ी को भी सीज कर दिया गया है।