मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सिटीजन वॉयस के द्वारा आयोजित बैठकों की श्रंखला में विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध जनों के साथ एक बैठक वैश्य अनाथालय आश्रम के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. आर.के.भटनागर ने की और संचालन सिटीजन वॉयस के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने किया। सिटीजन वॉयस के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने संस्था के कार्यों के सन्दर्भ में बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट और एक्सपायरी दवाईयों का जखीरा बरामद होने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को जिला प्रशासन के समक्ष संस्था के द्वारा उठाए गए है, इसी के साथ बैठक में चर्चा का विषय रखते हुए कहा कि जिस तरह से जल और हवा लगातार प्रदुषित होते जा रहे हैं, वह मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा है। प्रशान्त कौशिक ने कहा कि ष्स्वच्छ हवा और स्वच्छ जल है, हम सभी का अधिकारष् बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, उन्होंने कहा कि प्रशासन और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा, साथ ही हफ्ते में एक दिन रविवार को व्हीकल फ्री डे (वाहन मुक्त दिवस) मनाए जाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
सोशल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान समय में दुषित होता पर्यावरण मानव स्वास्थ्य के लिए संकट पैदा कर रहा है, साथ ही जिस तरह से जल का दोहन हो रहा है। वह भी जल संकट की तरफ दुनिया को ले जा रहा है। प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरह के विषयों पर विभिन्न स्कूलों में गोष्ठियों को आयोजित कर बच्चों में जागरूकता पैदा करने की बेहद आवश्यकता है। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मधु डांग ने कहा कि पॉलिथीन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, दुकानदारों से पॉलिथीन जब्त करने के साथ इसके उत्पादन को ही बन्द किया जाना चाहिए।
फिल्म अभिनेता गिरिश थापर ने कहा कि हवा और जल, यह दोनों तत्व ऐसे हैं कि इनके बिना मानव जीवन की कल्पना करना संभव ही नहीं है, इसलिए समय रहते सभी को मिलकर कार्य करना होगा,
वैश्य अनाथालय आश्रम के मंत्री हर्षवर्धन बिट्टन ने कहा कि जरुरत है कि विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गोष्ठियों को आयोजित किया जाए और नौजवान होती पीढ़ी को जागरूक किया जाएं। अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग कम से कम किया जाए, साथ ही पौधों को रोपित कर उनके संरक्षण पर लगातार ध्यान दिया जाए। अतुल त्यागी ने कहा कि पानी की शुद्धता बड़ा विषय है, इस पर गम्भीरता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।
सौरभ दिवाकर शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि लगातार पौधे लगाए जाते है लेकिन क्या उनके रखरखाव पर कोई ध्यान देता है, शायद नहीं, इसलिए आवश्यक है कि इस पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। सभी ने एक स्वर में इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर लगातार कार्य करने की बात कही।
बैठक में सोशल मीडिया एसोसिएशन के संस्थापक रवि बिश्नोई, जीटीबी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह, सिटीजन वॉयस के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक, पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. आरके भटनागर, फिल्म अभिनेता गिरिश थापर, प्रमुख समाजसेवी मधु डांग, प्रसिद्ध रंगकर्मी भारत भूषण शर्मा, पूर्व सुचना निदेशक सुरेन्द्र शर्मा, अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, वैश्य अनाथालय आश्रम के मंत्री हर्षवर्धन बिट्टन, अतुल त्यागी, सौरभ दिवाकर शर्मा उपस्थित रहे।