मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। भाग्य श्री अस्पताल गढ रोड पर विश्व मिर्गी दिवस पर निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. संजय शर्मा न्यूरो सर्जन (एम.एस., एम.सी.) डा0 ओजस्वी वत्स, डा. राजकुमार बजाज फिजिशियन, डा. नमिता शर्मा द्वारा मरीजो को निःशुल्क परामर्श व दवाइयाँ दी गयी । इस कॅम्प का उद्देश्य यह है कि लोगों को जागरूक करते हुए रोग सम्बन्धी जानकारी प्रदान करना रहा। मरीज को मानसिक व भावात्मक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए विश्व मिर्गी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। डा. संजय शर्मा ने बताया कि मिर्गी कोई लाइलाज बिमारी नहीं है इसका उपचार दवाईयो से समस्या बढ़ने पर आपरेशन करके भी किया जाता है। भारत में मिर्गी मरीजो की संख्या 1000 मे 10 के लगभग है व इसके मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों से अधिक मिलते हैं ।कार्यक्रम मे लगभग 105 मरीजो ने लाभ उठाया । इस अवसर पर भाग्यश्री नर्सिंग होम के डायरेक्टर डा. पंकज त्यागी, बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा, सुनील पाल, राजेश कचप, राजीव आदि की मुख्य उपस्थिति व योगदान रहा।