
Yogi Adityanath, chief minister of Uttar Pradesh, speaks during a news conference in Lucknow, India, on Friday, March 19, 2021. The ruling Bharatiya Janata Party faces a slew of provincial elections this year and next, including in key Uttar Pradesh state, which sends the largest number of lawmakers to the parliament. Photographer: T. Narayan/Bloomberg via Getty Images
प्रयागराज एजेंसी। सीएम योगी ने शनिवार को प्रयागराज के फूलपुर में रैली की। उमेश पाल की पत्नी जया पाल भी मंच पर मौजूद रहीं। सीएम ने जया पाल की तरफ इशारा करते हुए कहा- याद करिए, जया पाल और पूजा पाल के साथ क्या हुआ था? किस तरह का अत्याचार हुआ? कोई पूछने वाला था क्या?
सपा से जुड़े दुर्दांत माफिया निर्दोष लोगों की हत्या कर संपत्ति पर कब्जा करते थे। व्यापारियों का अपहरण करते थे। बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाते थे। पर्व और त्योहारों में व्यवधान डालकर अशांति पैदा करते थे, इसीलिए आज हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में न कर्फ्यू और न दंगा…सब चंगा है।
उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में सरेआम अतीक गैंग ने हत्या कर दी थी। इस हत्या का सीसीटीवी सामने आया था, जिसमें अतीक का बेटा फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा था। बाद में झांसी में हुए एनकाउंटर में एसटीएफ ने उसे मार गिराया था।
सपा ने माफिया को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया: योगी ने कहा- पहले दिन ही कहा था कि यूपी को दंगा मुक्त बनाएंगे। माफिया से सख्ती से निपटेंगे। आपने देखा होगा कि सपा को इससे पीड़ा होती है। नकल माफिया को बचाने के लिए इन्होंने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। जितने भी दुर्दांत और खतरनाक माफिया हैं, वे सब सपा के गले का हार हैं। उन्हीं से इनकी आजीविका चलती है। उन्हीं के घरों से ये लोग जीते हैं। फूलपुर में हफ्ते भर में योगी की यह दूसरी जनसभा है। यूपी उपचुनाव को लेकर शनिवार को सीएम योगी 4 सीटों पर प्रचार किया। फूलपुर के बाद कानपुर की सीसामऊ सीट पर रोड शो किया फिर अलीगढ़ की खैर में जनसभा संबोधित किया।
योगी ने कहा-हमने सबको जोड़ने का काम किया
योगी ने कहा- हमने सबको जोड़ने का काम किया। ये सपा प्रदेश को कहां ले आई थी। इनका गठबंधन प्रदेश को कहां ले जा रहा था? हर दिन एक नया घोटाला होता था। विकास से इनको कोई लेना-देना नहीं था।
ये सपा आपको गुमराह करेगी। इनके तमाम लोग घूमेंगे, सोशल मीडिया पर आपस में लड़ाने का काम करेंगे। हमें ऐसे लोगों से सबक सीखना है। उन्होंने कहा कि सपा राम मंदिर, दीपोत्सव, देव दीपावली, परीक्षाओं की शुचिता, विकास, गरीबों की योजनाओं का विरोध करती है। सिर्फ बांटने की राजनीति
करती है। अयोध्या में राम मंदिर का 500 साल तक इंतजार क्यों करना पड़ा? काशी में हमें अपमान क्यों झेलना पड़ा? मथुरा में क्यों अपमान झेलना पड़ा? क्योंकि हम बंटे थे। बंटे थे तो कटे थे।
बंटना नहीं है। ये आपको राजनीति के नाम पर बांटेंगे। अगर इनको कभी सत्ता मिल जाती है तो गरीब हिंदू टकटकी लगाए देखता रहता है, लेकिन उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता।
कहा-हमने पहले दिन ही कहा था कि यूपी को दंगा मुक्त बनाएंगे। माफिया से सख्ती से निपटेंगे। आपने देखा होगा कि सपा को इससे पीड़ा होती है। नकल माफिया को बचाने के लिए इन्होंने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। जितने भी दुर्दांत और खतरनाक माफिया हैं, वे सब सपा के गले के हार हैं। उन्हीं से इनकी आजीविका चलती है, उन्हीं के घरों से ये लोग जीते हैं।
सपा का विकास से कोई रिश्ता नहीं: योगी ने कहा- मेडिकल कॉलेज की स्थापना, काशी की देव दीपावली, अयोध्या का दीपोत्सव, मेरठ से प्रयागराज को एक्सप्रेस-वे से जोड़ना और महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन भाजपा की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है।
सपा का कोसों दूर तक इससे कोई रिश्ता नहीं हैं। इनको विकास से, युवाओं, किसानों और व्यापारियों से मतलब नहीं रहा। इनका एक ही मतलब है- सबका साथ और सैफई परिवार का विकास। इससे ऊपर ये सोच नहीं सकते।