मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। शान्ति निकेतन ग्रुप ऑफ इन्सीटिट्यूसन्स ग्राम- इकला, मोहिउद्दीनपुर में 70 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ के तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी- 268 के अंतिम दिन प्रातः कैडेटस् को योग के विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में सीएचएम जितेन्द्र कुमार, हवलदार संजीव कुमार एवं हवलदार सतीश सिंह ने कैडेटस् को ’हथियार के साथ ड्रिल का दैनिक अभ्यास कराते हुए सावधान, विश्राम, दाँहिने मुड, बाँये मुड एवं सैल्यूट’ करने का तरीका सिखाया। तत्पश्चात् सूबेदार एस पी शर्मा एवं सूबेदार सुभाश चन्द के साथ सीएचएम संजीव कुमार, हरीश कुमार, हवलदार करन सिंह, सुभाश चन्द्र एवं करण सिंह के साथ मिलकर ’मानचित्र पर सीमा रेखाओं का जाल’ बनाने के तरीके के विशय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बीएचएम विनोद कुमार ने कैडेटस् को ’प्रिज्मेटिक कम्पास के बारे में बताते हुए उसके हिस्से पुर्जों के नाम’ की जानकारी साझा करते हुए उसके प्रयोग करने की विधि से अवगत कराया। शिविर में कैम्प एडजूटेन्ट ले यूसुफ अली ने 10 दिवसीय कैम्प की आख्या प्रस्तुत की।इसके उपरान्त शिविर के प्रधान सहायक कौशल गौड़ द्वारा कैडेटस् को टी0ए0 डी0ए0 का भुगतान किया गया ।
दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने के प्रमाण पत्र का वितरण राकेश रोशन, वरिश्ठ सहायक द्वारा किया गया।
कैम्प कमानडेन्ट कर्नल पंकज मग्गो ने कैडेटस् को सम्बोधित करते हुए शिविर में सिखाये गये पी टी एवं योग प्राणायाम इत्यादि को प्रतिदिन दिनचर्या में शामिल करने तथा शिविर में सिखाये गये सैन्य प्रशिक्षण से सशस्त्र सेना बलों में अजीविका बनाने हेतू प्रेरित किया । कैडेटस् को उनके कठिन प्रशिक्षण हेतू शाबाशी देते हुए उज्जवल भविश्य की शुभकामनायें दी।
कैम्प कमानडेन्ट के सम्बोधन के उपरान्त कैडेटस् ने एनसीसी गान गाया तथा उसके पश्चात् तीन बार भारत माता की जय बोलकर विधिवत समापन किया। तत्पश्चात् कैडेटस् अपने अपने गंतव्य स्थलांे की ओर प्रस्थान कर गये। दूसरी ओर 15 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 24 नवम्बर 2024 तक पंचशील बालक इन्टर कॉलिज ग्रेटर नोएड़ा में संचालित होने वाले प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी अन्तर समूह प्रतियोगिता शिविर में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स को कैम्प कमानडेन्ट ने अपनी शुभकामनाएॅ भेंट करते हुए मेरठ समूह मुख्यालय एन सी सी का नाम ऊॅचा करने एवं गणतन्त्र दिवस परेड 2025 में चयन हेतू जी जान लगाकर चयन करवाने हेतू प्रेरित किया। , डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट कर्नल नीरज कुमार ने शिविर के सफलतापूर्वक समापन पर सभी को धन्यवाद किया।