मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। जनपद मेरठ के जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के द्वारा बीएसयूपी आवासीय योजना के अन्तर्गत 2015 में निर्मित आवासों का आवंटन 9 वर्ष बाद भी लाभार्थियों को नहीं किये जाने के सम्बन्ध मे भाजपा नेता काजी शादाब ने नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा को 22 अक्टूबर का पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की थी। काजी शादाब ने बताया कि गरीबों के लिए बी०एस०यू०पी० आवासीय योजना के अन्तर्गत दायमपुर, डाबका तथा मेरठ शहर के अन्य स्थानों पर लगभग 1500 आवासों का निर्माण प्रमुख सचिव 2015 में कराया गया था। जिसमें से दायमपुर तथा डाबका में 576 आवासों का निर्माण पूर्ण हु भी लगभग नगर विकास 9 वर्ष हो चुके है। इन आवासों में से लगभग 80 आवासों का आवंटन पात्र लाभार्थियों को हो चुका है जिसमें लाभार्थियों ने अपने आवासों में रहना भी शुरू कर दिया है, परन्तु बचे हुए आवासों का आवंटन अभी तक पात्र लाभार्थियों को डूडा मेरठ द्वारा नहीं किया गया है। इस सम्बध में प्रमुख सचिव नगर विकास को कार्यवाही के आदेश नगर विकास मंत्री के निजी सचिव के द्वारा दिये गये है।