मुरादाबाद एजेंसी। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के खिलाफ थ्प्त् दर्ज हुई है। दरोगा नरेंद्र कुमार ने मूंढापांडे थाने में मुकदमा दर्ज कराया। 3 दिन पहले हाजी रिजवान की मूंढापांडे थाने के सामने पुलिस से हॉट-टॉक हो गई थी। इसका वीडियो भी सामने आया था। इसमें वो गालियां देते नजर आ रहे हैं। वो कह रहे हैं- मुझे जेल में डाल दो। आप बगैर चुनाव के ही रामवीर (भाजपा प्रत्याशी) को जीत का सर्टिफिकेट दे दो। रामवीर का चुनाव भाजपा कार्यकर्ता नहीं, बल्कि पुलिस लड़ रही है। अब वीडियो के आधार पर पुलिस ने रिजवान और उनके 10-15 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले पर मीडिया से हाजी रिजवान ने कहा- मैंने कोई गाली नहीं दी। मैं क्यों गाली दूंगा? मैं तो बस थाने पर गया था। मैंने ये कहा था कि अगर मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान किया, तो मैं यहीं धरना बैठ जाऊंगा। मुझे जेल भेज दो। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भास्कर को बताया- वीडियो बुधवार का है। हाजी रिजवान कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे थे। इस दौरान हाजी रिजवान-पुलिस के बीच मुंडापांडे थाने के बाहर हॉट-टॉक हुई थी। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
बुधवार यानी 6 नवंबर को करीब 3.30 बजे मैं मूढापांडे थाने पर था, तभी अचानक हाजी रिजवान अपने बेटे और 10 से 15 समर्थकों के साथ गाड़ियों से आए। थाने के गेट के बाहर रोड पर खड़े होकर जोर-जोर से पुलिस को भला बुरा कह रहे थे। अपने समर्थकों के साथ हंगामा कर रहे थे। इससे ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था। मैं बाहर गया। हाजी रिजवान और उनके बेटे से सड़क से अलग हटकर बातचीत करने के लिए कहा। इस पर हाजी रिजवान, उसके बेटे और समर्थकों ने बिना वजह गालियां देते हुए मेरे साथ धक्का-मुक्की की। पुलिस-प्रशासन को बदनाम करने की नीयत से हंगामा करने लगे। मैंने बमुश्किल हाजी रिजवान और उनके समर्थकों को रोड से हटाया। इस दौरान थाने का अन्य स्टाफ भी मौके पर आ गया। हाजी रिजवान और उनके समर्थक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पुलिस को बदनाम करने की नीयत से एकपक्षीय वीडियो बनाकर राजनीतिक लाभ लेने के मकसद से वायरल कर दिया। इससे मेरी और पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची।