मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। वेस्टर्न लॉ बुक हाऊस परिसर कचहरी चौराहे पर डोमिनोज पिज्जा सेंटर का शुभारम्भ हो गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उन्न आहूजा , वरिष्ठ अधिवक्ता मेरठ बार एसोसिशन गजेन्द्र पाल सिंह , विकास आहूजा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर डोमिनोज पिज्जा सेंटर में विधि विधान हवन पूजन किया गया। इस मौके पर डोमिनोज पिज्जा के एरिया मैनेजर जियाउल हक ने बताया कि कचहरी के निकट होने के कारण लोगों को पिज्जा उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक पिज्जा सेंटर खुला रहेगा। इसके साथ ही लोगो 5 किमी की सीमा के अंदर सुबह 11 बजे से रात को 1 बजे तक ऑन पिज्जा ऑर्डर देकर मंगा सकते है। सेंटर के स्टोर इंचाज संदीप रावत ने बताया कि 25 प्रकार के पिज्जा इस सेंटर पर उपलब्ध है। मेरठ में यह 12 वां सेंटर खुला है। उत्तर प्रदेश में 109 सेंटर लोगों को सुविधा दे रहे है। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र आहूजा, विनीता आहूजा, करन खन्ना , शीतल आहूजा, मोनू, पारूल रितिका, समी, आयशा उपस्थित रही।