मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मेरठ की क्लिनिकल सोसाइटी द्वारा विशेष पेंटिंग का आयोजन किया गया। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ की क्लिनिकल सोसाइटी द्वारा एक विशेष पेंटिंग सत्र का आयोजन किया। सत्र का आधार स्विस मनोचिकित्सक हरमन रोर्शाच द्वारा डिजाइन किया गया “रोर्शाच टेस्ट” था। इस सत्र का प्रमुख उद्देश्य प्रतिभागियों की आंतरिक भावनाओं, विचारों और व्यक्तित्व गुणों को समझना था, जिसमें प्रतिभागी अपनी कल्पना के अनुसार एक इंक ब्लॉट (स्याही के धब्बे) की व्याख्या करके पेंटिंग तैयार करते हैं। सत्र के दौरान प्रतिभागियों को एक इंक ब्लॉट प्रस्तुत किया गया, और उन्हें उसी क्षण अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करते हुए उसकी व्याख्या पर आधारित पेंटिंग बनायी। इस अनूठी गतिविधि ने न केवल प्रतिभागियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया बल्कि उन्हें आत्मचिंतन और मानसिक स्वास्थ्य पर विचार करने का भी अवसर भी प्रदान किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता ने छात्रों की रचनात्मकता और उनकी जीवंत कल्पना की सराहना की, इस तरह के कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला। क्लिनिकल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. नेहा सिंह ने भी छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का संविधान और आयोजन मेघा चट्टोपाध्याय, इशिता सिंह, सुभी मेहता, राठौर अंशु, और विराट शर्मा द्वारा किया गया। छात्रों की उत्साही भागीदारी ने इस आयोजन को सफल और यादगार बना दिया।