मेरठ/हापुड़ निजी संवाददाता हरीश शर्मा। मिनिलैंड ग्लोबल पब्लिक स्कूल” द्वारा एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका विषय था “क्या सोशल मीडिया समाज के लिए वास्तविक खतरा है”।
इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में हापुड़ क्षेत्र के १४ विद्यालयों ने भाग लिया, प्रत्येक विद्यालय से दो प्रतिभागी शामिल किए गए। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी को अपना पक्ष कम से कम पाँच मिनट में प्रस्तुत करना था।
प्रतियोगिता टक्कर की रही जहां निर्णायक मंडल के लिए ये निश्चित करना कठिन था कि किसे प्रथम, द्वितीय स्थान दिया जाए। डी॰ए॰वी॰पब्लिक स्कूल हापुड़ की सानवी उपरेती तथा आयुषी तँवर ने अपना पक्ष बहुत ही सुंदर, मजबूती तथा प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल विद्यार्थियों की क्षमताओं को निखारती हैं बल्कि उन्हें आत्मविश्वासी, तथा एक प्रखर वक्ता बनने में भी कारगर सिद्ध होती हैं। इस प्रकार की अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता हापुड़ क्षेत्र में पहली बार आयोजित की गई है, जोकि विद्यार्थियों की शैक्षणिक,वाचन- कौशल को विकसित करती हैं। प्रधानाचार्य डा॰विनीत त्यागी जी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं। उनके अनुसार प्रतिभागिता ही निर्णय कराती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यालयों द्वारा समय-समय पर आयोजित अवश्य की जानी चाहिएँ।