मेरठ। दैनिक हीरा टाईम्स कार्यालय में शुक्रवार को फिर छात्रों के समूह ने किया भ्रमण और जानने की कोशिश की कि अखबार कैसे बनता है। छीपी टैंक स्थित सेंट थॉमस इंग्लिश मिडियम स्कूल के कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने पश्चिमी कचहरी मार्ग स्थित दैनिक हीरा टाइम्स समाचार पत्र कार्यालय का भ्रमण किया। प्रधानाचार्य मिस. ए.डीन के निर्देश पर शिक्षक जिमी एफ लॉयल व शिक्षिका शेफाली रॉबिन लाल के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं 27 ने हीरा टाइम्स कार्यालय में विभिन्न विभागों में जाकर जानकारी ली। इस अवसर पर हीरा टाइम्स समाचार के संपादक पुष्पेंद्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को समाचार पत्र के संकलन, न्यूज एडिटिंग, न्यूज मेकिंग, समाचार पत्र की मैकिंग, कार्यों की जानकारी के बारें मंे अवगत कराया। छात्र-छात्राओं ने कार्यालय में समाचार पत्र के बारें अलग-अलग प्रश्नों को पूछकर जानकारी जुटाई। याद रहे कि बृहस्पतिवार को इंटर के छात्र-छात्राओं ने हीरा टाइम्स कार्यालय का भ्रमण किया था, उनसे प्र्र्रेरित होकर कक्षा 11 के छात्रों के एक दल ने भी हीरा टाइम्स कार्यालय आने की इच्छा जताई। छात्र-छात्राओं के चेहरे पर कई भाव आते जाते रहे। उनके मन में ढेर सारे सवालों की जिज्ञासों थी कि आखिर खबरे कहां से आती है, कैसे बनता है अखबार कैसे बनाता है। हीरा टाइम्स की टीम ने पूछे गये सवालों के बारें में जिज्ञासाओं के सवालों के जवाब दिये। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रिंटिंग प्रेस में जाकर समाचार पत्र के प्रिंटिंग को भी देखा। इस अवसर पर संपादक परिमल चंद्रा, विज्ञापन व्यवस्थापक नीरज यादव, हरीश शर्मा, नवनीश शर्मा, संजीव कुमार ( फोटो जर्नलिस्ट) सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।