मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पाइथन एक चमत्कारिक कम्पूयटिंग भाषा है जो तकनीकी को आसान, सुलभ और सुगम बना देती है। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्ष विभाग द्वारा एआई एवं डाटा साइंस पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए ऐपवार्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर डेटा ऐनालिटिक्स सोनू प्रकाश एवं चेतन प्रकाश ने कहा कि आज कम्पयूटर साइंस के बढ़ते स्कोप में डेटा साइंस पर प्रभुत्व स्थापित करके एक विद्यार्थी बड़ी सुगमता से किसी भी अच्छी आईटी कम्पनी मंे न्यूनतम 50 लाख का पैकेज ले सकता है। उन्होंने सवालोें के सही जबाव देने व गूढ़ प्रश्न पूछने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक इनाम तथा अपने संस्थान में फ्री इन्टर्नशिप दी गयी। डायरेक्टर डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने वक्ताओं को सम्मान चिन्ह प्रदान किया। बीटेक प्रथम वर्ष की विभागाध्यक्ष आरजू मलिक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिवा शर्मा तथा नामप्रीत सिंह ने किया। रियांशी देशवाल ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में फैकल्टी शिवानी अग्रवाल, डॉ. विवेक तोमर तथा अक्षय सैनी का विशेष योगदान रहा।